Cybar Express

Newsportal

किसान के बिना सहमति पत्र के ही खेत के बीचो-बीच से लट्ठे गढ़वा कर जबरन निकाल दी बिजली विभाग के जे ई ने प्राइवेट नलकूप कीविद्युत की लाइन

1 min read

किसान के बिना सहमति पत्र के ही खेत के बीचो-बीच से लट्ठे गढ़वा कर जबरन निकाल दी बिजली विभाग के जे ई ने प्राइवेट नलकूप कीविद्युत की लाइन

 

विद्युत विभाग के जे ई ने नहीं लिया किसान से सहमति पत्र

साइबर एक्सप्रेस आगरा

 

बाह-पिनाहट-किसान के बिना सहमति पत्र के ही जे ई कुकथरी ने सुविधा शुल्क के बल पर किसान के बिना सहमति पत्र के ही किसान के खेत के बीचो-बीच से विद्युत पोल गढ़वा कर विद्युत लाइन खिंचवादी। बता दे की किसान शिव शंकर पुत्र स्वर्गीय रामवीर शर्मा निवासी हुसैनपुरा ब्लॉक पिनाहट तहसील बाह मैं खेत है जिसकी गाटा संख्या 541है। पड़ोसी गांव सुतारीपुरा निवासी दीनानाथ के द्वारा अपने खेत पर अपनी पुत्रवधू विजयलक्ष्मी पत्नी राम नरेश के नाम प्राइवेट नलकूप का विद्युत कनेक्शन कराया है। जिसमें आदि राम पुत्र गोपीचंद निवासी हुसैनपुरा के प्राइवेट नलकूप से कनेक्शन की लाइन पास होना बताया गया है। जिसमें किसान शिव शंकर की खेत के बीचो-बीच से विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट नलकूप के स्वामी से मिलकर किसान की बिना सहमति पत्र लिए विद्युत की लाइन जबरन खींच दी गई है। बता दें कि किसान शिव शंकर का निवास कस्बा फतेहाबाद में है। किसान के खेत में विद्युत पोल गाड़ने एवं विद्युत की लाइन खींचने के संबंध में ना तो प्राइवेट नलकूप स्वामी एवं नाही विद्युत विभाग जे ई के द्वारा किसान की कोई भी सहमति नहीं ली गई चुपचाप जबरन किसान के खेत तक आधीविद्युत लाइन17-10-2024को खींच दी गयी। जब किस को जानकारी हुई तो विद्युत विभाग के एसडीओ पिनाहट एवं जे ई कुकथरी को आगे की अधूरी विद्युत लाइन को खींचना से मना किया तथा पिनाहट एसडीओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया। अधिशासी अभियंता बाह, के कार्य रोकने के आदेश के बावजूद भी नलकूप स्वामी एवं बिजली विभाग की कर्मचारियों द्वारा अधूरी लाइन को चुपचाप रातों रात पूरा खींच दिया गया। किसान शिव शंकर द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर किसान की बिना सहमति के जबरन खींची गई विद्युत लाइन को हटवाने हेतु शिकायती पत्र दिया है तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत नंबर 400 1462 4047 639 भी उक्त प्रकरण से संबंध में शिकायत की गई है। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से किसान की बिना सहमति के किसान के खेत के बीचों बीच से विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा जबरन खींची गई विद्युत लाइन को हटवाने की मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *