भूमाफियाओं के द्वारा जबरन दुकान पर किया कब्जा,विरोध करने पर पीड़ित के घर में घुसकर की मारपीट,
1 min read
भूमाफियाओं के द्वारा जबरन दुकान पर किया कब्जा,विरोध करने पर पीड़ित के घर में घुसकर की मारपीट,
सी सी टीवी कैमरा तोड़ छीन ले गए मोबाइल फ़ोन,उसके अलाबा घटना की वीडियो पडोसी के द्वारा बनाये जाने पर उससे भी की मारपीट और लूटपाट,दुकान में घुसकर महिलाओ से भी की मारपीट का आरोप, पीड़ित ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा । थाना ताजगंज के कलाल खैरिया में जगदीश प्रसाद ने अपनी दुकान के बराबर में ही दुकान खरीदी थी उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है घटना सुबह 9:45 मिनट की है।दबंग यशपाल मुकेश सुरेश अपने दस बारह अज्ञात लोगों के साथ आकर घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही सी सी टीवी कैमरा तोड़ कर फ़ोन छीन लिया। दहसत से जब पीड़ित अपने घर में घुस कर दरवाजा बंद कर लिया तो बाहर से ईंट फेक कर डराया गया।
उक्त मामले से पीड़ित ने डीसीपी सिटी से अवगत कराया उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।
दबंगों ने जगदीश प्रसाद व उनके बच्चों से की घर में घुसकर मारपीट
हद तो तब होती है जब पडोसी प्रमोद के द्वारा घटना की वीडियो बनाये जाने पर भी उक्त दबंगों द्वारा अपने साथियों सहित महिलाओं से भी मारपीट की।साथ ही प्रमोद की फुटवियर की दुकान में घुसकर महिलाओं से मारपीट की गई।
दबंगों की बड़े अधिकारी व आगरा के पूर्व मंत्री से पहंचान रखते हैं।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार लगाई है।