Cybar Express

Newsportal

दीपावली पर जलाएं दिए हवा में पटाखों से घुल रहे जहर से बच्चों को बचाएं

1 min read

दीपावली पर जलाएं दिए हवा में पटाखों से घुल रहे जहर से बच्चों को बचाएं

साइबर एक्सप्रेस संवाददाता फतेहपुर सीकरी 

 

फतेहपुर सीकरी । हर वर्ष अक्टूबर माह के अंत में या नवंबर के शुरुआती सप्ताह में दिवाली मनाई जाती है।
भले ही यह त्योहार 3 दिन का हो, पर इसकी तैयारियां हम महीनों से शुरू करते है…!
यह बात बताने की नहीं है कि यह त्योहार सुख समृद्धि का प्रतीक है।
हम लक्ष्मी जी के आगमन की प्रतीक्षा करते है,
लक्ष्मी जी को तो हम एक दिन अपने घर में विराजमान कर लेते हैं,
परन्तु उससे पहले और बाद के दिनों में हम पटाखों के द्वारा जिस धुंध और प्रदूषण को अपने शहरों में लेकर आते है, क्या उसकी जिम्मेदारी भी हम लेंगे…
क्यूं आज दिल्ली एनसीआर में घर से बाहर निकलते वक्त लोग अपने बच्चों को मास्क लगाकर भेज रहे है,
जबकि आप ही शाम को घर आते वक्त उनके लिए पटाखे खरीद कर लाते हैं।
मैं अपने शहर (आगरा) में हर तरफ पटाखों के धुएं और शोर देख पा रही हूं,
और आज का AQI जो 192 पहुंच चुका है उसका भी जिम्मेदार कोई और नहीं है, हम और आप ही हैं।
आप सब आगरावासीयों और जिस भी प्रदेश के लोग मुझे पढ़ पा रहे हों, मेरा सबसे हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि “इससे पहले कि आपके शहर में भी दिल्ली जैसा हाल हो, कृपया! रोक दीजिए”…।
और पटाखे नहीं “दिये” जलाइए।

वर्षा भटेले
मंडी मिर्ज़ा खां, फतेहपुर सीकरी, आगरा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *