राजीव वर्मा अपने हाथों से संवार रहे विद्यालय की बगिया,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गौड़ ने हैड मास्टर राजीव वर्मा की थपथपाई पीठ
1 min read
राजीव वर्मा अपने हाथों से संवार रहे विद्यालय की बगिया,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गौड़ ने हैड मास्टर राजीव वर्मा की थपथपाई पीठ
साइबर एक्सप्रेस आगरा
आगरा। ताजनगरी आगरा के बेसिक विद्यालय बुढ़ान सैयद नगर क्षेत्र आगरा में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा आगरा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने विद्यालय प्रांगण में स्वयं अपने हाथों से बेहद सुंदर बगीचा बनाया हुआ है। जिसमें विभिन्न प्रकार के गुलाब की खेती, सब्जियों में काशीफल,लौकी, पालक,हरी मिर्च, हरा धनिया आदि ऑर्गेनिक खेती कर मिड डे मील व्यवस्था के तहत बच्चों को खाने में पौष्टिकता के साथ खाना परोस रहे हैं। आज 25/10/24को विद्यालय में स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गौड़ ने ऑर्गेनिक फसल को देखा और छात्र हित एवं विद्यालय हित के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव वर्मा के अभूतपूर्व प्रयासों की सराहना की। प्रधानाध्यापक राजीव वर्मा ने बताया कि मौसम के अनुसार हम फसल तैयार करते हैं एवं इसका लाभ बच्चों को मिड डे मील के दौरान सब्जियों का खाने में उपयोग करके इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बगीचे की देखभाल व सुरक्षा के लिए किचन गार्डन के तहत विद्यालय को धनराशि दिए जाने का आग्रह किया,जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गौड़ ने अतिशीघ्र विद्यालय में किचन गार्डन के तहत धनराशि भेजने का आश्वासन दिया।प्रधानाध्यापक राजीव वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया।