दुकानों से किसानों को नहीं मिल रही डीएपी, भाकियू ने आंदोलन की दी चेतावनी
1 min read
दुकानों से किसानों को नहीं मिल रही डीएपी, भाकियू ने आंदोलन की दी चेतावनी
साइबर एक्सप्रेस आगरा
शमसाबाद। किसानों की फसलों का बुवाई का समय नजदीक आता जा रहा है। उसी प्रकार सहकारी समितियों के अलावा बाजारों में भी डीएपी की किल्लत बढ़ती जा रही है। सुबह किसान बाजारों में बड़ी उम्मीद के साथ आधार कार्ड व खेत की खतौनी लेकर निकलता है कि आज डीएपी मिल जाएगी और अपनी फसल की बुवाई समय से हो जाएगी, शाम होते ही किसान निराश होकर बिना डीएपी के घर लौट जाता है। डीएपी की मारामारी को लेकर भाकियु के नेताओं ने किसानों को सड़क पर उतरकर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। किसान नेता नरेंद्र जसावत ने बताया कि शमसाबाद ब्लॉक आलू की फसल के लिए जाना जाता है। और आलू बुवाई के समय किसानों को डीएपी की जरूरत पड़ती है। किसानों को आवश्यकता अनुसार डीएपी ना तो सहकारी समितियों से मिल पा रही है और ना ही बाजार में दुकानदार दे रहे हैं। किसान डीएपी के लिए आधार कार्ड और खतौनी लेकर दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन दुकानों पर कभी मशीन के सर्वर डाउन की परेशानी तो कभी स्टॉक खत्म होने का बहाना बनाकर किसानों को इधर से उधर दौड़ाया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी किसानों के फोन तक नहीं उठा रहे। अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जल्द ही किसान यूनियन किसानों के साथ चक्का जाम करेगी।