ताजनगरी आगरा में खूंखार बंदरों के आतंक से कॉलोनी वासी बहुत परेशान, शासन प्रशासन से निजात दिलाने की लगाई
1 min read
ताजनगरी आगरा में खूंखार बंदरों के आतंक से कॉलोनी वासी बहुत परेशान, शासन प्रशासन से निजात दिलाने की लगाई
आगरा । ताजनगरी आगरा में ग्रामीण , ज्योतिपुरम कॉलोनी ,नगला माकरोल , रोहता, ग्वालियर रोड़ आगरा में बंदरों ने बहुत आतंक मचा रखा हैं, इनके चलते कॉलोनी वासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ,शाम को कॉलोनी वासी अपने घरों में कैद होकर रह जाते हैं, बंदरों के डर से वो घरों से बाहर नहीं निकल पाते ,पानी की टंकियों को तोड़ फोड़,केबिल के तारों को तोड़ देना , कई निवासियों की गाड़ियों के शीशे चटका डाले, बुजुर्ग महिला पर बंदर के कूद जाने से उनका कंधा उतर गया ,बच्चों में हमेशा डर बना रहता ,बच्चे पार्क में खेलने तक नहीं जा पाते, क्योंकि कॉलोनी के पार्क में बंदरों के झुंड ने कब्जा कर रखा , शासन प्रशासन से ज्योतिपुरम कॉलोनी वासियों की तरफ से अनुरोध है कि वे बंदरों को पकड़ने वाली टीम को तत्काल भेजने की कृपा करें। कॉलोनी की परेशान महिला ओमवती ,रीनू प्रेमलता,अंजू, वितोस,बबिता,गीता,चेतना,अंजुव आदि ने खूंखार बंदरों से निजात दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की है।