दो गौवंश आपस में भिड़े, बाइक सवार बाल–बाल बचा
1 min read
दो गौवंश आपस में भिड़े, बाइक सवार बाल–बाल बचा
शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र के गांव बड़ागांव में दो आवारा गोवंश आपस में भिड़ गए। गोवंशो में हुई आपसी लड़ाई में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई एक बाइक सवार बाल बाल बच गया।
बुधवार सुबह ब्लॉक क्षेत्र के आगरा रोड स्थित बड़ागांव पर दो गोवंश आपस में भिड़ गए। स्थानीय निवासी सत्यवीर सिंह ने बताया कि दो गोवंश सड़क पर ही आपस में भिड़ गए थे। दोनों गोवंश करीब आधा घंटे आपस में एक दूसरे को आगे पीछे धकेलते रहे। सड़क पर निकाल कर जा रहे एक बाइक सवार को दोनों गोवंशों ने अपनी चपेट में ले लिया था। बाइक सवार दोनों युवक मोटरसाइकिल से कूद कर भाग गए थे जिस वजह से बाल बाल बच गए।