आखिर किसके संरक्षण में चल रहे अवैध क्लिनिक
1 min read
आखिर किसके संरक्षण में चल रहे अवैध क्लिनिक
दिन रात फल फूल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा
पिनाहट। पिनाहट में झोलाछाप डॉक्टरों की समस्या गंभीर है, जो अवैध क्लिनिक और अस्पताल चला रहे हैं। ये झोलाछाप डॉक्टर सरकारी अस्पताल के सामने और राजाखेड़ा रोड पर दाऊजी मंदिर के पास अपने अवैध क्लिनिक और अस्पताल खोल रखे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में ये अवैध अस्पताल चल रहे हैं, जिनमें गर्भपात केंद्र भी चलाए जा रहे हैं। इन अवैध क्लिनिकों में डिलीवरी की आड़ में डीएनसी कराई जा रही है, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो रहा है।
पिनाहट, भदरौली, अरनोटा और स्याहीपुरा में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग पर आरोप है कि वे गरीबों से इलाज के नाम पर लूट कर रहे हैं और अपने चहेतों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी छापामार कार्रवाई के लिए आने वाली टीम की सूचना लीक कर देते हैं, जिससे अवैध क्लिनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टरों को पहले से ही सूचना मिल जाती है और वे अपने अवैध कार्यों को छुपा लेते हैं। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार का कहना है कि डिस्ट्रिक्ट लेवल से अवैध क्लिनिक वी झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की जा रही है फिर भी किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत आने पर तत्काल प्रभाव से अवैध क्लिनिक संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।