ब्लॉक परिसर में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक
1 min read
ब्लॉक परिसर में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक
पिनाहट। शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक पिनाहट ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर भदोरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में मनरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचम आयोग योजना, सभी प्रकार के पेंशन, कृषि रक्षा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पशुपालन, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा विभाग से संचालित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर भदौरिया ने लोगों से शासन की मंशा के अनुरूप कार्य कर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में योगदान करने की अपील की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाह , पशु डॉ शिवांगी दुबे , सहायक खंड विकास अधिकारी आमीन अहमद ,प्रधान संघठन के अध्यक्ष देवानंद परिहार , अजय कौशिक , प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र परिहार सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे ।