ग्राम चौसिंगी के दंगल में पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव-पेंच
1 min read
-
ग्राम चौसिंगी के दंगल में पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव-पेंच
-मुख्यअतिथि राखी शर्मा (पीसीएस) ने पहलवानों को किया पुरस्कृत, कहा: कुश्ती दंगल हमारी पुरानी परंपरा
आगरा। बाह के चौसिंगी गांव में आयोजित कुश्ती दंगल में आखिरी कुश्ती बराबर रही। बड़ागांव के छोटू पहलवान और फीरोजाबाद के विक्रम के बीच आखिरी कुश्ती काफी रोमांचित रही। दोनों ही पहलवानों ने प्रतिद्वंदी के दांव पेच को बखूबी जवाब दिया। दंगल कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राखी शर्मा (पीसीएस), तहसीलदार शिकोहाबाद रहीं। बताते चलें कि राखी शर्मा (पीसीएस) के परिवारिजन ग्राम चौसिंगी के ही हैं और परिवार के काफी सदस्य यहां निवास कर रहे हैं। मुख्य अतिथि राखी शर्मा (पीसीएस) ने निर्णायकों के साथ दोनों पहलवानों छोटू और विक्रम का खेल देखते हुए बराबरी का फैसला सुनाया। दोनों विजेताओं को मुख्य अतिथि राखी शर्मा पीसीएस द्वारा पुरस्कार दिया गया। वहीं वीरभान ने गौरव, खट्टू पहलवान ने महीपाल, चौसिंगी के अजीत ने देवपुरा के लवकुश, लालू पहलवान ने सौरभ व भोला ने अजलम को हराया।
दंगल की मुख्यअतिथि राखी शर्मा (पीसीएस) ने इस अवसर पर कहा कि, कुश्ती दंगल का आयोजन हमारी पुरानी परंपरा है। इससे हमारे नौजवानों के दमखम और हौंसले को बढ़ावा मिलता है। कुश्ती दंगल के आयोजनों को सभी को सपोर्ट करना चाहिए। जिससे कि क्षेत्र के युवाओं को सशक्त किया जा सके, और उन्हें प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कुश्ती दंगल आयोजन को और अच्छे से आयोजित किया जाएगा और वह और उनका परिवार इसमें अपना हर प्रकार का सहयोग करेंगे। इस दौरान दंगल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि राखी शर्मा (पीसीएस), अरुण दुबे, सोनू भारद्वाज, समाजसेवी दिलीप भारद्वाज (भारद्वाज बिल्डर्स), बलवीर सिंह, अजमेर सिंह, अंकित भारद्वाज आदि गणमान्य लोग एवं सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।