Cybar Express

Newsportal

भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता “राष्ट्र वन्दन” का आयोजन किया गया।

1 min read

भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत की प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता “राष्ट्र वन्दन” का आयोजन किया गया।

आगरा के आतिथ्य में खण्डेलवाल भवन, पंचकुईया आगरा में अत्यंत ही भव्यता के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ तरूण शर्मा, राष्ट्रीय चैयरमेन ‘ट्रस्ट एंड प्रपोर्टीजट” डॉ केशव दत्त गुप्ता, राष्ट्रीय समिति सदस्य श्रीमती सुमन गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष श उमेश बंसल, प्रांतीय महासचिव हरीश सुनेजा, द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा जिलों से शाखाओं की विद्यालयों की टीम ने भाग लिया।ब्रज प्रांत अध्यक्ष उमेश बंसल ने समस्त उपस्थित जनों के मध्य प्रान्त की ओर से स्वागत भाषण एवं आतिथ्य शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ।जिसके उपरांत राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने कोटि-कोटि कंण्ठों ने गाया, देश हमें देता है सब कुछ, हम करें राष्ट्र अराधन, तन समर्पित मन समर्पित, संगठन गढ़े चलों आदि विभिन्न राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत हिंदी गान की प्रस्तुति अत्यंत ही सुंदर तरीके से दी जिससे कि सभागार में वातावरण देशभक्ति की गुंज से गुंजायमान हो गया।इसके उपरांत प्रतियोगिता का द्वितीय चरण राष्ट्रीय संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता का किया गया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा संस्कृत के गीतों का गायन किया गया।प्रतियोगिता का तृतीय चरण राष्ट्रीय लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा भारत देश के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा को अपना परिधान बनाकर एवं भाषाओं में गीत का गायन किया गया।प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों की प्रस्तुति अत्यंत ही सुंदर संगीत संयोजना, स्वर, ताल एवं उच्चारण के साथ सुसज्जित थी जिससे निर्णायकों को निर्णय लेना कठिन हो गया जिसके बाद निर्णायकों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के आधार पर राष्ट्रीय समूहगान हिंदीप्रतियोगिता ,राष्ट्रीय संस्कृत समूहगान होली लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चे विनर रहे,एवं राष्ट्रीय लोकगीत प्रतियोगिता में शिवालिक कैंब्रिज स्कूल को विजयी घोषित किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्रीय समिति सदस्य श्रीमती सुमन गुप्ता ने राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता वर्ष 1968 से आयोजित की जा रही हैं जिसका उद्देश्य अपनी भावी पीढ़ी में भारतीय संस्कृति के प्रति संस्कार उत्पन्न हो उनके अंदर देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो जिससे कि भविष्य में देश के कर्णधार बनें। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रांतीय महासचिव श्री हरीश सुनेजा द्वारा एवं शाखा की ओर श्री पुष्पेन्द्र सिसौदिया द्वारा किया गया‌। प्रतियोगिता में प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार श्री सुधीर गुप्ता, प्रांतीय प्रभारी पुष्पेन्द्र सिसौदिया एवं प्रांतीय संयोजक संजीव दौनेरिया के कुशल संयोजन में प्रतियोगिता ने सफलता प्राप्त की।
आतिथ्य शाखा अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, सचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष श राहुल वर्मा, महिला संयोजिका श्रीमती पल्लवी सिसौदिया एवं स्वागताध्यक्षराजेन्द्र धक्कड़, श रवि चौहान ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को भव्य रुप प्रदान किया।प्रतियोगिता में कार्यक्रम पर्यवेक्षक के रूप में गाजियाबाद से क्षेत्रीय सचिव श्रीमती इंदू वार्ष्णेय रहीं एवं प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीत विशेषज्ञ डॉ अमिता शर्मा, संगीत विद्वान सुश्री संगीता एवं संगीत विशेषज्ञ मधुकर चतुर्वेदी रहें ‌
कार्यक्रम में राष्ट्रीय समिति सदस्य राहुल गर्ग, श्री बसंत गुप्ता क्षेत्रीय सचिव प्रमोद सिंघल, हरिनारायण चतुर्वेदी, प्रांतीय उपाध्यक्ष टीटू गोयल, श मुकेश मित्तल, अजय शिवहरे, महिला संयोजिका श्रीमती नीलिमा शर्मा, संगठन सचिव राकेश अग्रवाल नवरंग, श्रीमती गुंजन अग्रवाल, अखिलेश भटनागर, अमित मित्तल अनूप आनन्द, गोपाल प्रसाद खण्डेलवाल, चंद्रवीर सिंह राहुल अग्रवाल, अनिल सिंघल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *