देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक खारी नदी में डूबे , दो घंटे बाद नहीं मिले युवक,
1 min read
देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवक खारी नदी में डूबे , दो घंटे बाद नहीं मिले युवक,
गोताखोरों की मदद से पुलिस तलाश में जुटी
कागारौल/आगरा।फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उन्देरा से शनिवार शाम 4 बजे करीब देवी प्रतिमा को जयकारों के साथ आगरा नेशनल हाईवे सिंगारपुर खारी नदी में विसर्जन को ले गए, दो युवक विसर्जन के दौरान गहरे पानी में डूब गए , जिनका दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ग्रामीण व गोता खोरों की मदद से युवकों को तलाश करने में जुटी है। घटनाक्रम के अनुसार विगत 9 दिन से देवी पंडाल में रखी देवी प्रतिमा को आज दशहरा के दिन शाम 4 बजे करीब ग्राम उन्देरा निवासी पूर्व प्रधान हरिश्चंद्र का 22 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार, सौरभ पुत्र श्याम बाबू ठेकेदार दो दर्जन महिला पुरुषों के साथ देवी प्रतिमा को सिंगारपुर स्थित खारी नदी में विसर्जन के लिए ले गए थे जहां माता की प्रतिमा को विसर्जन के दौरान दोनों युवक नदी के गहरे पानी में डूब गए फिर पानी से ऊपर नहीं निकल सके करीब डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी युवकों का पता नहीं चलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन पहुंच गया जहां ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है। मौके पर क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल, एसीपी शेष मनी उपाध्याय, नायब तहसीलदार एच एल चौधरी , थाना प्रभारी किरावली , जिला पंचायत सदस्य होशियार चौधरी ग्रामीणों के साथ मौके पर है । यकायक हुई घटना से गांव में हर कोई हैरान है। महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है।