धूमधाम से हुआ माता की प्रतिमाओं का विसर्जन , खूब उड़ा गुलाल
1 min read
धूमधाम से हुआ माता की प्रतिमाओं का विसर्जन , खूब उड़ा गुलाल
कागारौल/आगरा। फतेहपुर सीकरी कस्बा एवं देहात में विगत 9 दिन से देवी पंडालों में विराजमान माता की प्रतिमाओं का आज विजयादशमी के दिन धूमधाम से विसर्जन किया गया। इस दौरान डीजे पर लगे माता के भजनों पर महिला पुरुषों ने जमकर नृत्य किया और खूब गुलाल उड़ाकर माता को हर्ष उल्लास के साथ विसर्जित किया। आज कस्बा के केनरा बैंक के समीप नगला माल्यान , मोहल्ला खिड़की आगा, गौरा पाडा, मेन बाजार, संतोष नगर , टीचर्स कॉलोनी समेत अन्य कॉलोनी में रखी माता की प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजा अर्चन आरती के पश्चात खारी नदी , बड़ी नहर में विसर्जन किया गया । माता प्रतिमा के विसर्जन के दौरान प्रसाद वितरित किया गया इस दौरान भाजपा नेता अनुज मित्तल ,अजय सिंगल, विष्णु अग्रवाल,हरिओम मंगल , मुस्कान सिंघल, मिनी , नीलम मंगल समेत बड़ी संख्या में माता के भक्त मौजूद रहे।