किसान की बेटी का वन दारोगा में चयन होने पर स्वागत।
1 min read
किसान की बेटी का वन दारोगा में चयन होने पर स्वागत।
शमसाबाद। कस्बा शमसाबाद की रहने वाली प्रीति परिहार पुत्री हेत सिंह परिहार ने वन दारोगा परीक्षा पास कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) ने वन दरोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया था। जिसमें किसान हेत सिंह परिहार की बेटी ने वन दारोगा की परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रीति परिहार की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई उन्हें उनकी कामयाबी के लिए बधाई दे रहा है। शनिवार को प्रीति परिहार का पूर्व विधायक डा. राजेन्द्र सिंह ने स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, रामनिवास रघुवंशी निवास पर पहुंचे। प्रीति परिहार का स्वागत कर मिठाई खिलाई।
डॉ. बी एस जादौन, पंकज शर्मा, रानी परिहार, दशरथ सिंह सिकरवार, दिलीप जैन, राजपाल सिंह, मनीष जादौन, मनोज जादौन, प्रताप सिंह, सुरेश चंद्र राठौर, मनोज राठौर, पोहप सिंह आचार्य, विष्णु दत्त शास्त्री आदि ने बधाई, शुभकामनाएं दीं।