मेट्रो स्टेशन पर कैप्टन शुभम गुप्ता के चित्र एवं परिचय पट्ट का हुआ अनावरण
गत वर्ष राष्ट्रपति अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता के नाम पर फतेहाबाद रोड स्थित मेट्रो स्टेशन पर उनके चित्र एवं परिचय पट्टिका का अनावरण आज कैप्टन शुभम गुप्ता के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री धर्मेंद्र जी के द्वारा किया गया। मेट्रो स्टेशन परिसर में आयोजित गरिमापूर्ण कार्यक्रम में श्री धर्मेंद्र जी ने कहा की शुभम गुप्ता जैसे वीर रणबांकुरों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए समाज के जरूरतमंद वर्ग के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाते हुए उन्हें सेना में अधिकारी बनने के लिए के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कैप्टन शुभम गुप्ता स्मृति संस्थान एवं आगरा मेट्रो रेल कारपोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदे मातरम गायन के बाद सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों ने कैप्टन शुभम गुप्ता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कैप्टन शुभम गुप्ता की स्मृति में किए जाने वाले सेवा कार्यों हेतु सभी प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदोरिया, विधायक डॉ जी एस धर्मेश, माथुर वैश्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, माथुर वैश्य महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती दीपिका गुप्ता, भारत विकास परिषद के श्री केशव दत्त गुप्ता ने भी अपने उद्गारों में शुभम गुप्ता की वीरता से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत आगरा मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी श्री सुरेंद्र के द्वारा किया गया तथा आभार ज्ञापन बलिदानी शुभम गुप्ता के पिता श्री बसंत गुप्ता ने दिया कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के डॉ तरुण शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन प्रसंगों के उल्लेख के दौरान कई बार ऐसा रहा जब कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता एड. बसंत गुप्ता तथा माता श्रीमती पुष्पा गुप्ता भावुक होते हुए दिखाई दिए।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद, श्री रामलीला कमेटी, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन आगरा, तिरंगा फाउंडेशन आगरा, माथुर वैश्य महासभा इत्यादि अनेक संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने भागीदारी की। प्रमुख रूप से डॉ पंकज महेंद्रू , श्री नागेंद्र दुबे गामा, पार्षद बबलू लोधी, पार्षद शोभाराम राठौर, श्री प्रमोद सिंघल, श्री हरिनारायण चतुर्वेदी, डॉ कैलाश चंद्र सारस्वत, श्री विनय सिंघल, श्री वीरेंद्र सिंघल, श्री धर्म गोपाल मित्तल, श्री मुकेश मित्तल, उमेश बंसल, नेम कुमार जैन ,श्री अजय शिवहरे, श्री कुलभूषण गुप्ता राम श्री राकेश चौहान, श्री विनय सिंह, श्री अखिलेश भटनागर, श्री राजेश गोयल सहित कैप्टन शुभम गुप्ता के पारिवारिजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।