April 10, 2025

Cybar Express

Newsportal

आतंकवाद से ज्यादा ख़तरनाक साईबर ठग

1 min read

आतंकवाद से ज्यादा ख़तरनाक साईबर ठग

साईबर अपराधियों ने अपनाया ठगी करने का नया फॉर्मूला।

साईबर द्वारा बनाये हुए जाल में फँसने से बचे पत्रकार शालिक राम मौर्य।

 

शासन-प्रशासन के द्वारा बनाये हुए फॉर्मूले को सही जगह और सही समय पर किये हुए इस्तेमाल से बचा पत्रकार शालिक राम मौर्य।

साईबर अपराधी द्वारा ठगने की साजिश को नाकाम करता एक पत्रकार।

वर्तमान में चल रहे धार्मिक पर्व एवं त्यौहारों पर भी साईबर अपराधी है सक्रिय।

गरीब हो या अमीर, सरकारी कर्मचारी हो या अर्धसरकारी कर्मचारी, साईबर अपराधियों ने सभी को बनाया है निशाना।

साईवर ठगों ने बनाया केवाईसी को आधार।

साईबर अपराधी देश-प्रदेश को दीमक की तरह कर रहे खोखला।

साईबर अपराधियों द्वारा इस पैतरे की ऑडियो रिकॉर्डिंग एवं कॉन्टेक्ट नंबर +91 62908 57094 सोशल मीडिया पर वायरल।

मामला प्रतापगढ़ के महकनी मोड़ का ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *