फेरी वाले के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
1 min read
फेरी वाले के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
आगरा। थाना क्षेत्र पिढौरा के निवासी शिवकुमार द्वारा थाने में 7 अक्टूबर को तहरीर दी गईकि थाना क्षेत्र के गर कटु गांव में सेव बेच रहा था। तभी गांव के हरिओम पुत्र भूप सिंह द्वारा मारपीट कर शिवकुमार के4000 रुपए छीन कर लाठी डंडों से व लात घूसों से मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया। शिवकुमार कीतहरीर के आधार पर पुलिस ने हरिओम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आज दिनांक 8 अक्टूबर को थाना प्रभारी हरीश कुमार स्याहीपुरा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना का आरोपी कहीं जाने की फिराक मैं गर कट्टू स्याही पुरा रोड पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी हरीश कुमार शर्मा द्वारा उक्त घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में संलिप्त एक डंडा 2100 रुपए बरामद किए गए। पुलिस की पूछ ताछ के दौरान हरिओम ने बताया कि चावल के बदले सेब खरीदने के लिए उनका भतीजा गया था चावल ज्यादा ले लिए बदले में छोटे-छोटे सेब दिए थे वापस न करने पर यह वाक्य घटा।