रेल ओवरब्रिज संघर्ष समिति का हुआ विस्तार, बुधवार को सौंपेंगे मंडलायुक्त को ज्ञापन
1 min read
रेल ओवरब्रिज संघर्ष समिति का हुआ विस्तार, बुधवार को सौंपेंगे मंडलायुक्त को ज्ञापन
आगरा। रेल ओवर ब्रिज संघर्ष समिति की एक बैठक चौधरी दिलीप सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। महासचिव अमित सागर ने इस बैठक का संचालन किया। बैठक में समिति का विस्तार करते हुए चौधरी दिग्विजय सिंह व राजीव कुमार सिंह को संरक्षक मंडल में बचन सिंह सिकरवार, सत्यपाल सिंह जूरैल व उमा फौजदार उपाध्यक्ष पद पर व राकेश कुमार, मोती सिंह, प्रेम कुमार गौतम व समर अली को सचिव पद के प्रस्ताव पर सर्वसम्मती से जिम्मेदारी देकर 11 सदस्यीय समिति बनाई गई है।
रेल ओवर ब्रिज संघर्ष समिति की राज विद्या मन्दिर (RVM) स्कूल, अर्जुन नगर की बैठक में शाहगंज, वारहखम्बा व छऊआ नगला रेल्वे क्रॉसिंगों पर बहु प्रतीक्षित संयुक्त ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर दिनांक 10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को दोपहर 12 बजे मंडलायुक्त आगरा से कार्यालय पर मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अखिल महेश्वरी, योगेश महाजन, सुभाष बाबू सक्सैना, हरीश कुमार भदौरिया, देवेश सिंह परिहार, मुनेन्द्र बघेल आदि संघर्ष समिति के सम्मानित वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।