दीपावली पर पटाखे की दुकान लगाने वालों के बनेंगे लाइसेंस
1 min read
दीपावली पर पटाखे की दुकान लगाने वालों के बनेंगे लाइसेंस
शमसाबाद। आगामी त्यौहार दीपावली को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। त्योहार पर पटाखे की दुकान लगाने वाले दुकानदारों के लिए पुलिस ने अस्थाई लाइसेंस जारी करने का ऐलान किया है। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि दीपावली पर पटाखे की दुकान लगाकर बिक्री करने वाले दुकानदारों के लिए डीसीपी ईस्ट कार्यालय बमरौली कटारा से पांच दिन के अस्थाई लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पटाखे बिक्री करने वाले दुकानदारों को लाइसेंस बनवाने हेतु सूचित भी कराया जा रहा है।