200 साल पुराने शिव मंदिर से घंटे चोरी
1 min read
200 साल पुराने शिव मंदिर से घंटे चोरी
शमसाबाद। थाना क्षेत्र स्थित प्राचीन शिव मंदिर से गतिरात्रि अज्ञात चोरों द्वारा पीतल के घंटे चोरी कर ले गए। मंदिर के महंत ने थाना शमसाबाद में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ब्लाक क्षेत्र के गांव थाना शंकर द्वारी स्थित 200 साल से अधिक प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर से पीतल के घंटे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए। प्राचीन मंदिर से घंटे चोरी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और मंदिर परिसर पर हंगामा करने लगे। मंदिर के महंत पुजारी गोपाल पुरी पुत्र कमल पुरी निवासी नयावांस की शाला वनखंडी महादेव मंदिर मंदिर के पास बनी धर्मशाला में सो रहा था। रात्रि के करीब 3 बजे आंख खुली तो देखा मंदिर के पीछे वाला गेट खुला हुआ है मंदिर पर सो रहे अन्य लोगों को पुजारी ने जगाया और मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर के पीछे का जंगला टूटा हुआ है और पीछे के गेट का ताला कटा हुआ है। तथा मंदिर में करीब पीतल के 35 घंटे बजन लगभग 150 किलोग्राम नहीं है। पुजारी ने तत्काल मंदिर से चोरी की सूचना इलाका पुलिस को दे दी। मंदिर से पीतल के घंटे चोरी की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और मंदिर के आसपास किस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि प्राचीन शिव मंदिर से घंटे चोरी का प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।