पांच सूत्री मांगों को लेकर किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन
1 min read
पांच सूत्री मांगों को लेकर किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन
शमसाबाद। विकास खंड कार्यालय शमसाबाद पर किसान यूनियन (औनू) ने पांच सूत्री मांगों को लेकर खंड विकास अधिकारी शमसाबाद को ज्ञापन दिया। किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई। भारतीय किसान यूनियन (औनू) के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जसावत ने बताया कि किसान और क्षेत्र की जन समस्याओं से जुड़ी पांच समस्याएं क्रमशः 1. ग्राम पंचायत नगला पाटन में 50 मी आरसीसी खरंजे की मांग, 2. ग्राम पंचायत नगला पाटम में पैसे लेकर परिवार रजिस्टर की नकल देना, जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में आना कानी देने की जांच व सचिव पर कार्यवाही की मांग, 3. उक्त ग्राम पंचायत में आरसीसी कार्य न करने पर संबंधित सचिव को हटाने की मांग, 4. सिकतरा ग्राम पंचायत के गांव बड़ागांव के श्मशान घाट वाले रास्ते से दबंगों का कब्जा मुक्त कराने व मिट्टी कार्य कराने के संबंध में तथा 5. ब्लॉक की प्रत्येक ग्राम पंचायत में घूम रहे बेसहारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाने के कार्य की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। और खंड विकास अधिकारी को चेतावनी दी गई है कि इन पांच मांगों का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो विकासखंड कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन देने का कार्य किया जाएगा। ज्ञापन के दौरान युवा जिला अध्यक्ष अनिल तोमर, धर्मेंद्र जादौन, धर्मेंद्र ठाकुर, तारिक खान, नरेंद्र तिवारी, भरत जादौन, हर्षित, अजमत उल्ला व हरेंद्र जादौन आदि मौजूद रहे।