Cybar Express

Newsportal

थाना फतेहाबाद के रसीलपुर गांव में धरने के दसवें दिन पीड़ित परिवार की महिलाओं ने लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे,

1 min read

थाना फतेहाबाद के रसीलपुर गांव में धरने के दसवें दिन पीड़ित परिवार की महिलाओं ने लगाये पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे,

धरने के दसवें दिन दिखा महिलाओं में आक्रोश,लगाए थाना फतेहाबाद मुर्दावाद के नारे

पीड़ित परिवार की कार्यवाही न होने को लेकर पीड़ित परिवार में दिखा आक्रोश

फतेहाबाद :–थाना फतेहाबाद के रसीलपुर गांव में धरने के दसवें दिन पीड़ित परिवार की महिलाओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये तथा धरने के दसवें दिन तक तीन गिरफ्तारियां के अलावा अन्य गिरफ्तारी व उनके घर पर बुल्डोजर की कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठे सभी लोगों एवं सभी ग्रामीण महिलाएं बड़ी आक्रोशित दिखी,धरने पर बैठे आक्रोशित लोगों एवं महिलाओं ने थाना फतेहाबाद के खिलाप मुर्दाबाद और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये।आक्रोशित लोगों व महिला ने बताया कि अन्य गिरफ्तारी न होने की वजह से धरना प्रदर्शन को रसलपुर गांव से ले जाकर फतेहाबाद थाना परिसर तहसील व जिला स्तर तक धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यवाही में हो रही देरी व एफ आई आर में नाम जद अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर पीड़ित परिवार धरने पर बैठा हुआ है। धरना पर बैठे लोगों व गांव के लोगों में कार्यवाही न होने की वजह से बड़ा आक्रोश है। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि जब तक लोगों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम धरना अनिश्चितकालीन रखेंगे। धरने पर बैठे लोगों में मुकेश कुमार कुशवाहा, उत्तम सिंह कुशवाहा,मृतक की भतीजी बीनू कुशवाहा, मृतक की बहन नारायनी देवी,रचना कुशवाहा नति बहू, वीरेंद्र कुशवाहा, विपिन,राजू कालीचरन, महेंद्र सिंह, गौरीशंकर, गुड्डू निरंजन लव कुश भानु प्रताप, निनुआराम,अंशुल व काफी लोग धरने पर उपस्थित रहे। पीड़ित परिवार की लड़की बीनू कुशवाहा ने धरने पर बैठे सभी लोगों को संबोधित करते हुए दिखी,बीनू कुशवाह के साथ अन्य धरने पर बैठे सभी लोगों ने पुलिस प्रशासन एवं थाना फतेहाबाद मुर्दाबाद के नारे लगवाए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *