बुलेट क्राइम टीवी इसकी शूटिंग मान श्री ढाबा छलेसर पर फिल्माया गया
1 min read
बुलेट क्राइम टीवी इसकी शूटिंग मान श्री ढाबा छलेसर पर फिल्माया गया
प्रोड्यूसर सावन चौहान डायरेक्टर दीपक सेन
एंकर अभिनेता दीपक शर्मा
आर्टिस्ट सुरेंद्र वर्मा राकेश त्यागी नितिन कुमार सपोर्ट में सुनील ठाकरे मौजूद रहे
साइबर एक्सप्रेस आगरा
बुलेट क्राइम टीवी की शूटिंग छलेसर में सम्पन्न
छलेसर। मान श्री ढाबा पर बीते दिन बुलेट क्राइम टीवी की विशेष शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी की गई। इस सीरियल के प्रोड्यूसर सावन चौहान और डायरेक्टर दीपक सेन की देखरेख में पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
शूटिंग के दौरान प्रमुख कलाकारों में सुरेंद्र वर्मा, राकेश त्यागी और नितिन कुमार ने अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित किया। इनके साथ सहयोगी कलाकार सुनील ठाकरे भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस खास एपिसोड की एंकरिंग अभिनेता दीपक शर्मा जी ने की, जिनकी प्रभावशाली प्रस्तुति ने शो को एक अलग ऊंचाई दी।
संपूर्ण शूटिंग छलेसर स्थित मान श्री ढाबा पर की गई, जहां स्थानीय लोगों में भी शूटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया।