फतेहाबाद थाने के रसूलपुर गांव में आठवे दिन धरना जारी
1 min read
फतेहाबाद थाने के रसूलपुर गांव में आठवे दिन धरना जारी
पीड़ित परिवार में दिखा आक्रोश
साइबर एक्सप्रेस आगरा
फतेहाबाद :–थाना फतेहाबाद क्षेत्र के रसूलपुर गांव में पीड़ित परिवार धरने पर बैठा हुआ है। वहीं पीड़ित परिवार के धरने का आज आठबा दिन रहा। धरने पर बैठे पीड़ित परिवार के लोगों में बड़ा ही आक्रोश दिखाई दिया । उन्होंने बताया कि कार्यवाही में हो रही देरी व एफ आई आर में नाम जद अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर पीड़ित परिवार धरने पर बैठा हुआ है। धरना पर बैठे लोगों व गांव के लोगों में कार्यवाही न होने की वजह से आक्रोश है। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि जब तक लोगों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम धरना अनिश्चितकालीन रखेंगे। धरने पर बैठे लोगों में मुकेश कुमार कुशवाहा, उत्तम सिंह कुशवाहा,मृतक की भतीजी बीनू कुशवाहा, मृतक की बहन नारायनी देवी,रचना कुशवाहा नति बहू, वीरेंद्र कुशवाहा के साथ काफी लोग धरने पर उपस्थित रहे।