पट्टा आवंटन में धाँधली पर लेखपाल निलंबित
1 min read
पट्टा आवंटन में धाँधली पर लेखपाल निलंबित
शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र में पट्टों के आवंटन में धाँधली का दोषी पाए जाने पर उपजिलाधिकारी फतेहाबाद द्वारा एक लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जूली देवी निवासी ग्राम डबरई द्वारा शिकायत मिली थी कि ग्राम डबरई में लेखपाल द्वारा हरिओम पुत्र दौलत राम नामक अपात्र व्यक्ति को गलत तरीके से आबादी के पट्टे का आवंटन कर दिया गया है। इस शिकायत की जाँच उपजिलाधिकारी द्वारा खुद मौके पर जाकर की गई। जाँच में पाया गया कि भूमि प्रबंधक समिति ग्राम डबरई द्वारा पारित प्रस्ताव दिनाँक 12.08.2024 द्वारा 10 व्यक्तियों को आवासीय पट्टों के आवंटन का प्रस्ताव किया गया था। क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार द्वारा प्रस्तुत दिनाँक 22.08.2024 को प्रस्तुत आख्या में सभी 10 व्यक्तियों को आवंटन हेतु पात्र बताते हुए आवंटन प्रस्ताव को स्वीकृत करने की संस्तुति की गई थी। इन 10 आवंटियों में सम्मिलित हरिओम पुत्र दौलतराम जाति सामान्य ठाकुर के नाम ग्राम डबरई व ग्राम लखुरानी में लगभग 4 बीघा भूमि अंकित है। लाभार्थी की आर्थिक स्थिति भी ठीक है। इस कारण वह पट्टे के लिए पात्र नहीं था। इस प्रकार क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पट्टा आवंटन में अनियमितता की पुष्टि हुई है। दोषी पाए जाने के कारण क्षेत्रीय लेखपाल प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त आवंटन प्रस्ताव भी निरस्त कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी फतेहाबाद द्वारा तहसील के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि इस प्रकार की धांधली को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।