गांव गढ़ी तुर्सी में टीटीएसपी टंकी में गिरा बंदर, ग्रामीणों ने निकाला
शमसाबाद। ब्लाक क्षेत्र के गांव गढ़ी तुर्सी में गुरुवार सुबह एक बंदर पानी की टंकी में जा गिरा। टंकी के अंदर से बंदर के चीखने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने जाकर देखा तो बंदर टंकी से बाहर निकल नहीं पा रहा था। पानी की टंकी में बंदर फंसे होने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम व डायल 112 पुलिस को दे दी। ग्रामीण हरी सिंह राजपूत ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गढ़ी तुर्सी धिमिश्री में पानी की टीटीएसपी टंकी में बंदर गिर गया था। बेजुबान बंदर पानी की टंकी में फड़फड़ा रहा था जिसकी जानकारी वन विभाग कर्मियों और इलाका पुलिस को दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम न पहुंचने की वजह से ग्रामीणों ने मिलकर पानी की टंकी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर बंदर को जीवित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों में हरी सिंह राजपूत, आकाश, दरबार सिंह, विनय, होती लाल, राम कुमार, केशव आदि मौजूद रहे।