Cybar Express

Newsportal

ट्यूशन पढ़ के घर आ रहें किशोर का पारौली सिकरवार से अपहरण,

1 min read

ट्यूशन पढ़ के घर आ रहें किशोर का पारौली सिकरवार से अपहरण,

रूमाल सुंघाकर किशोर को किया बेहोश,

होश आने पर बांधी हिम्मत खिड़की खोलकर कूदा किशोर,कार से कूद कर मचाया शोर

फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव पारोली सिकरवार में ट्यूशन पढ़कर घर लॉट रहे कक्षा 6 के छात्र का कार सवारों ने अपहरण कर लिया। उसे बेहोश कर फिरोजाबाद की तरफ ले जा रहे थे।मंडी समिति के पास छात्र को होश आ गया ।वह खिड़की खोलकर कूद गया।एक फल विक्रेता से मदद लेकर परिजनो को फोन किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कर सवार बदमाश कौन थी उनके बारे में सीसीटीवी कैमरा की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है। गांव पारोली सिकरवार निवासी रनवीर सिंह का 14 वर्षीय बेटा नारायण कक्षा 6 का छात्र है। वह गांव में एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बुधवार की शाम 3:00 बजे स्कूल के पास शिक्षक से ट्यूशन पढ़ने गया था। और ट्यूशन से घर लौट रहा था रास्ते में एक सफेद रंग की कार से चार लोग आए। कार रोकने के बाद दो लोगों ने उसके मुंह पर रुमाल लगा दिया जिससे उसे होश नहीं रहा। किशोर को गाड़ी में डाल कर ले गए। जब किशोर को होश आया तो वह एक कार में बैठा हुआ था । उसने हिम्मत करके कार की खिड़की खोलकर कूद गया । यह देखकर अपहरणकर्ता भी दंग रह गए। कार से कूदते ही किशोर ने शोर मचाना शुरू कर दिया इस पर आरोपी भाग गए। किशोर रामबाग से आगे मंडी समिति स्थित फ्लाईओवर के पास फल विक्रेताओं के पास पहुंचा। उनसे मदद मांगी तथा पिता को फोन किया। किशोर के पिता हलवाई का काम करते हैं। किशोर की सूचना पर पिता उसके पास पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं किशोर नारायण ने बताया कि गाड़ी में चार लोग आए थे। मेरे मुंह पर रूमाल रखा और मैं बेहोश हो गया। जब मुझे होश आया तो मैं एक कार में बन्द था। तभी मैंने हिम्मत बांधकर कार की खिड़की खोली और मैं चलती कार से कूद गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्र को जिस स्थान पर छोड़ना बताया गया है। वहां सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार के नंबर के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाएंगे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *