सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुभाष पार्क,आगरा ने आयोजित किया नवरात्रि स्पेशल कार्यक्रम
1 min read
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुभाष पार्क,आगरा ने आयोजित किया नवरात्रि स्पेशल कार्यक्रम
कागारौल/आगरा । 3 अक्टूबर 2024 को शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक अद्भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ,जिसमें उन्होंने नवरात्रि के नौ स्वरूपों – (शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री) आदि स्वरूपों का मंचन किया। कार्यक्रम अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग से गणित विशेषज्ञ(एआरपी) कर्ण सिंह धाकड़ और छात्राओ के अभिभावक हर्देश वर्मा और सुनील पाराशर उपस्थित रहे। कर्ण सिंह धाकड़ ने समस्त बालिकाओं की रक्षा करना ही देवी पूजा करने के समान बताया और कहा कि बेटियां शिक्षित होकर आज बेटों से भी आगे जा रही हैं ,जो जनमानस उनके ऊपर बंधन लगाता है ,वही उनके अपने जीवन में सफल हो जाने पर उनके सामने नतमस्तक हो जाता है। अभिभावक हर्देश वर्मा सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर को संस्कारों की पाठशाला कहा। यहां पर होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम छात्राओं को अपनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में अवगत कराते है। विद्यालय प्रधानाचार्य निधि तिवारी जी ने नवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जानकारी प्रदान देते हुए कहा कि हम सभी को मानसिक रूप से सभी बेटियों को देवी स्वरूप मानना है। हमें अपनी छात्राओं की प्रतिभा पर गर्व है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में आए हुए अतिथियों के कर कमलों द्वारा छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह ने आए हुए अथितियो के द्वारा मां भगवती के नौ स्वरूपों की आरती करके कार्यक्रम का समापन कर सभी छात्र-छात्राओं को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील पाराशर ने बच्चों की प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा की और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली नौ देवियों व कार्यक्रम तैयार करने वाली आचार्या बहन को सबसे उत्तम पेन (पार्कर )देने की व विद्यालय में सबसे अच्छा साउंड सिस्टम उपहार में देने की घोषणा की गई।