परिषदीय विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई
1 min read
परिषदीय विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई
कागारौल/आगरा । आज 2 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की व भारत के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर मे पंजीकृत छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभाग किया गया। इस पावन के मौके पर बलविंदर सिंह गिल प्रधानाध्यापक कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर (जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ आगरा )द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ जिसमें बलविंदर सिंह गिल, गुंजन श्रीवास्तव, मनोरमा यादव, प्रवीन शाक्य , प्रितपाल सिंह, रजनी, निशा, अनिल सोलंकी, सीमा, प्रमोद कुमार, जयप्रकाश, महेंद्र सिंह आदि रहे।