Cybar Express

Newsportal

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अच्छा कार्य कर रही वित्तपोषित इकाईयों को किया जायेगा सम्मानित।

1 min read

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अच्छा कार्य कर रही वित्तपोषित इकाईयों को किया जायेगा सम्मानित।

आगरा.01.10.2024/प्रबन्धक ग्रामोद्योग/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती नीतू यादव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, की प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय आगरा से वित्तपोषित इकाई जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में अच्छा कार्य कर रही हों और 03 वर्ष पुरानी भी हो सकती है, को इस कार्यालय द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि पुरस्कार फार्म जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कार्यालय 60, नारायण विहार पश्चिमपुरी आगरा से प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय अथवा मो0नं0 9580503123 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *