ब्लॉक स्तरीय फाउंडेशनल लिटरेसी एवम न्यूमरेसी (FLN) प्रशिक्षण का समापन हुआ
1 min read
ब्लॉक स्तरीय फाउंडेशनल लिटरेसी एवम न्यूमरेसी (FLN) प्रशिक्षण का समापन हुआ
कागारौल/आगरा। नगर क्षेत्र आगरा में कम्पोजिट स्कूल न्यू आगरा में फाउंडेशनल लिटरेसी एवम न्यूमरेसी (एफ0एल0एन0) का ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण का समापन हुआ आज उक्त प्रशिक्षण का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 11/09/2024 से 26/09/2024 तक कुल तीन चरणों में सम्पन्न हुआ। नगर क्षेत्र आगरा के कुल 289 शिक्षकों को चरणवार प्रशिक्षित किया गया। सभी शिक्षकों को विषय बार शिक्षण की विधियों, हिन्दी एवम गणित में बच्चों को कैसे शिक्षण कार्य रुचिकर कराया जाए उक्त सभी जानकारी सन्दर्भदाता सुनील शाक्य, कर्ण सिंह धाकड़, विष्णु शर्मा, राखी वर्मा,नीतू सिंह द्वारा दी गयी। प्रशिक्षण का समापन डायट प्राचार्य पुष्पा कुमारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह एवम प्रवक्ता मनोज वार्ष्णेय द्वारा किया गया। प्रशिक्षण की सम्पूर्ण व्यवस्था वीरेश कुमार, देवेंद्र कुमार, गगन कुलश्रेष्ठ, प्रीति सक्सेना, दीपा दीवान,पंकज उपाध्यक्ष एवम मोहम्मद रेहान द्वारा की गयी।