तेरह मोरी बांध में नहाने गया बालक गहरे पानी में डूबा
1 min read
तेरह मोरी बांध में नहाने गया बालक गहरे पानी में डूबा
ग्रामीण गोताखोरों ने पुलिस की मदद से निकाला बाहर , बालक की हुई मौत
फतेहपुर सीकरी । थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे आगरा जयपुर मार्ग तेरह मोरी बांध में अन्य बालकों के साथ नहाने उतरा 10 वर्षीय बालक गहरे पानी में डूब गया । काफी देर बाद बालक के पानी में डूबे रहने से अन्य बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण गोताखोर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से गहरे पानी में डूबे बालक को निकाल एंबुलेंस से आगरा भेजा गया है , जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया अचानक हुई बालक की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है । घटनाक्रम के अनुसार ग्राम नगर सीकरी चार हिस्सा निवासी ऐजान 10 वर्ष पुत्र वकील नट अपने साथी बालकों के साथ तेरह मोरी बांध में करीब 12:30 बजे नहाने के लिए उतरा , नहाने के दौरान ऐजान तेरह मोरी बांध के गहरे पानी में डूब गया काफी देर नहीं निकलने पर साथी बच्चों ने शोर मचाया तो गांव के ग्रामीण पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसडीम राजेश कुमार थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया, कस्बा इंचार्ज गौरव राठी ने गांव के गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे बालक को निकाला और गंभीरअवस्था में एंबुलेंस से आगरा भेजा गया है , जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया है वही बालक की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है । ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की