मॉर्निंग दौड़ पर गए छात्र की हृदय गति रुक जाने से हुई मौत , मृतक 12वीं का था छात्र ,पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी , परिवार में मचा कोहराम कॉलेज में अवकाश घोषित , छात्र-छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि
1 min read
मॉर्निंग दौड़ पर गए छात्र की हृदय गति रुक जाने से हुई मौत , मृतक 12वीं का था छात्र ,पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी , परिवार में मचा कोहराम कॉलेज में अवकाश घोषित , छात्र-छात्राओं ने दी श्रद्धांजलि
कागारौल/आगरा । फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक होनहार छात्र की आज मॉर्निंग दौड़ के दौरान हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई , दौड़ के दौरान यकायक सड़क पर बेहोश होकर गिर जाने से साथ में दौड़ कर रहे अन्य छात्रों के होश उड़ गए तत्काल परिजनों को सूचना दी गई परिजन उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर दौड़े जहां चिकित्सकों ने छात्र मृत घोषित कर दिया । अचानक से हुई छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है । ग्राम पंचायत गुजरपुरा के प्रधान रामवीर कुशवाह ने बताया कि गांव के ही दरी मजदूर सुरेश कुशवाहा का 18 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार प्रातः 5:30 बजे करीब गांव के आधा दर्जन अन्य छात्रों के साथ गांव से फतेहपुर सिकरी मार्ग पर मॉर्निंग दौड़ करने गया था दौड़ के दौरान वापस लौटते समय नहरी माइनर के समीप छात्र को चक्कर आने के बाद वह गश खाकर गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गई । मृतक छात्रा के साथ दौड़ पर गए छात्र नितेश व गंगा सिंह ने परिजनों को सूचना दी तो परिजन मौके पर पहुंचे और छात्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी लेकर गए जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया । अचानक हुई मौत से परिवार में कोहराम मचा है । बताया गया है कि छात्र पुलिस भारती की तैयारी कर रहा था होनहार छात्र की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर पीयूष अग्रवाल ने बताया कि परिजन छात्र को लेकर आए लेकिन उससे पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी । कॉलेज ने किया अवकाश घोषित, छात्रों ने दी श्रद्धांजलि, फतेहपुर सीकरी । ग्राम दुलारा स्थित विमला देवी इंटर कॉलेज के होनहार छात्र ऋषि कुमार की अचानक से हुई मौत की खबर सुन साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्रा स्तब्ध हैं कॉलेज के डिप्टी प्रबंधक अभिषेक फौजदार ने कॉलेज का अवकाश घोषित किया वहीं छात्र-छात्राओं ने मृतक छात्र ऋषि कुमार को विनम्र श्रद्धांजलि दी इस दौरान प्रिंसिपल बृजेश कुमार ,राम सिंह ,तारेश शर्मा ,ज्ञानेंद्र शर्मा, कृष्ण चंद्र रावत समेत कई मौजूद रहे।