Cybar Express

Newsportal

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में कर करेत्तर के कार्यों एवं राजस्व वाद की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई संपन्न

1 min read

प्रेस विज्ञप्ति

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में कर करेत्तर के कार्यों एवं राजस्व वाद की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई संपन्न

आगरा. 24 सितंबर 2024. आज मंगलवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी की अध्यक्षता में कर करेत्तर के कार्यों एवं राजस्व वाद की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में वाणिज्य कर में प्रतिमाह निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष चारों जनपदों में लक्ष्य से काफी पीछे रहने विशेषकर आगरा जनपद में नये पंजीकरण में बेहद कम प्रगति रहने पर नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये, साथ ही वाणिज्य पंजीयन को बढ़ाये जाने हेतु पूरे आगरा मण्डल में कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिए। स्टाम्प पंजीयन में मथुरा जनपद ने अच्छी प्रगति करते हुए प्रथम रैंकिंग प्राप्त की जबकि मैनपुरी की सबसे खराब 74वीं और आगरा की 56वीं रही। बताया गया कि मैनपुरी में सर्किल रेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी करा दिया गया है तथा आगरा में सर्किल रेट बढ़ाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। मण्डलायुक्त महोदया ने खराब रैंकिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न होने पर सबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए। जिन स्थानों पर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, उन स्थानों को छोड़कर अन्य सभी के लिए जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए। आबकारी विभाग की समीक्षा में आगरा की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति अच्छी न होने पर मंडलायुक्त महोदय ने संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को अपने स्तर से पुनः समीक्षा कर प्रगति बढ़ाने के साथ ही प्रवर्तन कार्यवाही को भी बढ़ाने के निर्देश दिए।

परिवहन विभाग के कार्यालयों के बाहर दुकानों का उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की संयुक्त टीम भेजकर आकस्मिक जाँच कराए, जो यह सुनिश्चित करें कि उन दुकानों मे निर्धारित सेवा के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। विद्युत विभाग को लक्ष्य अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिये। खनिज विभाग की समीक्षा में आगरा जनपद में प्रवर्तन कार्यवाही को और ज्यादा प्रभावी बनाये जाने को कहा।

विविध देय की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त महोदया द्वारा जनपद फिरोजाबाद ने शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति प्रदर्शित न होने पर अपर जिलाधिकारी को अंतिम चेतावनी देते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए, साथ ही साथ अधीनस्थ अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सभी अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आरसी को पोर्टल पर अपलोड कराए तथा आफलाइन आरसी को भी ऑन लाइन कराने के साथ अपने स्तर से समीक्षा करना सुनिश्चित करें। समय-समय पर कलैक्ट्रेट, तहसील, ब्लाॅक एवं थानों का भी आकस्मिक निरीक्षण करते रहें। निर्विवाद वरासत, अमलदरामद, रियल टाईम खतौनी एवं अंश निर्धारण इत्यादि के लंबित प्रकरण प्रमुखता से निस्तारण किये जायें।

आगरा मण्डल से स्थानीय निकायों से वंदन योजना, उपवन योजना, वैश्विक नगरोदय योजना एवं क्लीन एयर योजना से संबंधित शासन को भेजे गये प्रस्ताव की समीक्षा की गयी। फिरोजाबाद जनपद से सबसे कम प्रस्ताव भेजे जाने पर और नये प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिए गये। चारों अपर जिलाधिकारियों से कहा कि समस्त स्थानीय निकायों की समीक्षा करें, जिस भी पैरामीटर्स पर जो स्थानीय निकाय रैंक में पीछे है उसमें सुधार किया जाए। इसके अलावा वर्तमान वर्षा काल में हुई भारी बारिश से किसानों की बर्बाद हुई फसल का सही से आंकलन करने एंव उचित मुआवजा दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गये।

आइजीआरएस की समीक्षा में मण्डलायुक्त महोदया ने निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता से निस्तारण अधिकारी स्वयं बात करें और मौके पर जाकर भौतिक स्तिथि का अवलोकन किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायत को जिस अधिकारी को मार्क किया जा रहा है, वही अधिकारी स्वयं निस्तारण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री राजेश कुमार जी, जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी, जिलाधिकारी मथुरा श्री शैलेंद्र सिंह जी, जिलाधिकारी फिरोजाबाद श्री रमेश रंजन जी, अपर आयुक्त श्रीमती कंचन जी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आगरा से श्री अजय कुमार जी, मथुरा श्री योगानंद पांडेय जी, फिरोजाबाद से श्री विशू राजा जी, मैनपुरी से श्री रामजी मिश्रा जी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *