Cybar Express

Newsportal

जिलाधिकारी महोदय को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधियों द्वारा अंग वस्त्र भेंटकर किया गया सम्मानित साथ ही किसानों के समस्याओं पर हुआ विचार-विमर्श।

1 min read

प्रेस विज्ञप्ति

जिलाधिकारी महोदय को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधियों द्वारा अंग वस्त्र भेंटकर किया गया सम्मानित साथ ही किसानों के समस्याओं पर हुआ विचार-विमर्श।

फसलों के मुआवजे हेतु करायें सर्वे, यथाशीघ्र बीमा कम्पनी के माध्यम से किसानों को दिलाया जाए उचित मुआवजा-जिलाधिकारी

आगरा-24.09.2024/आज जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रतिनिधियों द्वारा कलैक्ट्रेट कार्यालय में अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया तथा जनपद के किसानों के समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन देने के साथ साथ विचार-विमर्श किया गया।
वार्ता के दौरान यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री दीपक तोमर द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में अत्यधिक बारिश से किसानों की सभी फसलों का पूर्ण रूप से शत प्रतिशत नुकसान हुआ है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गये कि जनपद के सभी ऐसे स्थानों का चिन्हिकरण कराते हुए मुआवजे हेतु सर्वे कराया जाए तथा जल्द से जल्द बीमा कम्पनी के माध्यम से उचित मुआवजा दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
वार्ता के दौरान अवगत कराया गया कि ब्लॉक बरौली अहीर के गांव सुजगई के किसानों की जमीन पर पावर ग्रिड का निर्माण किया गया है तथा भूमि अधिग्रहण के समय फ्री बिजली का आश्वासन दिया गया था, परन्तु अभी तक आश्वासन पूर्ण न करते हुए किसानों को विद्युत आपूर्ति के एवज में लाखो रुपए के विद्युत बिल लम्बित हैं, जोकि माफ किये जायें तथा बिजली विभाग द्वारा किसानों पर लिखे जा रहे मुकद्दमो को रोका जाय, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकरण की जांच के उपरान्त नियमानुसार उपयुक्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
जनपद में डीएपी खाद की विकराल समस्या बन चुकी है, अभी से डीएपी की काला बाजारी और सचिवों द्वारा अपने चहेतों को भंडारण की सुविधा देने की शिकायत करते हुए प्रतिनिधियों द्वारा आगामी फसल बुवाई के लिए तत्काल प्रभाव से किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराये जाने की अपील की गई, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि उनके प्रयासों से डीएपी की रैक मंगवाई जा रही है, जिससे जनपद में डीएपी खाद की समस्या उत्पन्न नहीं होने पायेगी साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उपरोक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए सम्बन्धित कर्मचारी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
वार्ता के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी महोदय से चकबंदी, विद्युत आपूर्ति, आवारा पशुओं, जल भराव, नाली तथा सड़क निर्माण, किसान कल्याण हेतु कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उक्त अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श्री वेद सिंह चौहान, विद्युत विभाग व लो0नि0वि0 के अधिकारी सहित यूनियन के सम्मानित प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *