मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य की अध्यक्षता में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 के अन्तर्गत डा0 भीमराव अम्बेड़कर विश्वविद्यालय के जे0पी0 मेमोरियल हॉल में हुआ वृहद कार्यक्रम का आयोजन।
1 min read
प्रेस विज्ञप्ति
मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य की अध्यक्षता में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 के अन्तर्गत डा0 भीमराव अम्बेड़कर विश्वविद्यालय के जे0पी0 मेमोरियल हॉल में हुआ वृहद कार्यक्रम का आयोजन।
सही पोषण ही बेहतर स्वास्थ्य का आधार, कुपोषण दूर करने के लिए पौष्टिक आहार एवं उचित देखभाल है जरूरी- मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य
कार्यक्रम में समस्त परियोजनाओं की विभिन्न आं0बा0 कार्यकत्रियों द्वारा श्री अन्न से बने व्यंजनों एवं स्थानीय सामग्री से बने खिलौनों की लगायी गयी प्रदर्शनी।
बी0एन0 ग्रुप एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधियों तथा पोषण माह के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाली आं0बा0 कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
आगरा-24.09.2024/आज मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबीरानी मौर्य की अध्यक्षता में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2024 के अन्तर्गत डा0 भीमराव अम्बेड़कर विश्वविद्यालय, आगरा के जे0पी0 मेमोरियल हॉल में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 श्रीमती मंजू भदौरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में समस्त परियोजनाओं की विभिन्न आं0बा0 कार्यकत्रियों द्वारा श्री अन्न से बने व्यंजनों एवं स्थानीय सामग्री से बने खिलौनों की प्रदर्शनी लगायी गयी है। मा0 मंत्री जी द्वारा विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं आं0बा0 कार्यकत्रियों द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आदीश मिश्रा द्वारा पोषण माह सितम्बर, 2024 एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा 06 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान कराने और 06 माह की आयु पूर्ण करने के उपरान्त स्तनपान के साथ पूरक आहार शुरू करने की जरूरत बताई गई। मा0 मंत्री महोदया द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं तथा जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही पोषण ही बेहतर स्वास्थ्य का आधार है। कुपोषण दूर करने के लिए पौष्टिक आहार एवं उचित देखभाल जरूरी है। सही पोषण के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के लिए साफ-सफाई एवं नियमित टीकाकरण कराना आवश्यक है। मा0 मंत्री महोदया जी द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 05 बच्चों का अन्नप्राशन, 05 कुपोषण से मुक्त हुए बच्चों की माताओं को सुपोषण किट एवं प्रशस्ति पत्र एवं 05 सैम बच्चों के अभिभावकों को पोषण पोटली प्रदान की गयी। कार्यक्रम में सी0एस0आर0 के अन्तर्गत आं0बा0 केन्द्रों के कायाकल्प एवं आं0बा0 कार्यकत्रियों के बेहतर क्षमता सम्वर्धन हेतु बी0एन0 ग्रुप एवं यूनीसेफ के प्रतिनिधियों तथा पोषण माह के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाली आं0बा0 कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 श्रीमती मंजू भदौरिया, जनप्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आदीश मिश्रा, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त मुख्य सेविका सहित आं0बा0 कार्यकत्रियों/सहायिकाओं एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।