दो स्कूलों के जर्जर भवनों का किया जाएगा ध्वस्त
1 min read
दो स्कूलों के जर्जर भवनों का किया जाएगा ध्वस्त
शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र के दो प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर भवन लंबे समय से खड़े थे। अनहोनी की आशंका को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण कराने का निर्णय लिया है। बीईओ शमसाबाद जगत सिंह नारायण ने बताया कि उच्चतर प्राथमिक विद्यालय बांगुरी व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मढी के भवन जर्जर हो गए हैं जिसके ध्वस्तीकरण का शासन से प्रस्ताव पास करा लिया है। दौनों भवनों की नीलामी 25 सितंबर को शमसाबाद बी आर सी कार्यालय पर सुबह 11 बजे की जाएगी।