ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के के कार्यकर्ता पर जान लेवा हमला किया गौतस्करों ने
1 min read
ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के के कार्यकर्ता पर जान लेवा हमला किया गौतस्करों ने
राजस्थान।बृजवासी गौरक्षक सेना के जिला उपाध्यक्ष जालौर राजस्थान के श्री भंवर सिंह 17 मार्च 2024 को रात 7:30 बजे श्री भंवर सिंह गौ सेवा के लिए अपनी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कुछ गौतस्करों द्वारा हमला किया गया जिस कारण श्री भंवर सिंह जी की एक आंख का रेटिना खराब हो गया और अहमदाबाद उपचार के लिए भेजा गया अब भविष्य के लिए उनकी एक आंख खराब हो चुकी हमारे गौ सेवक ने इतना बड़ा बलिदान दिया मगर पुलिस प्रशासन अभी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री महामहिम राज्यपाल राजस्थान माननीय प्रधानमंत्री महोदय और मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय नई दिल्ली को ज्ञापन भेजा जाएगा इस संदर्भ में कि हमारे गौ सेवकों की जान माल की सुरक्षा प्रदान कराई जाए