Cybar Express

Newsportal

भारतीय किसान संघ ने बनाया दिनेश शाह हाथरस को ब्रज प्रांत अध्यक्ष धर्मेंद्र मथुरा को महामंत्री

1 min read

भारतीय किसान संघ ने बनाया दिनेश शाह हाथरस को ब्रज प्रांत अध्यक्ष धर्मेंद्र मथुरा को महामंत्री
===================

भारतीय किसान संघ का अधिवेशन सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर आगरा में आयोजित किया गया जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में गुजरात से आए भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय मंत्री बाबू भाई पटेल ने हाथरस के दिनेश शाह को ब्रज प्रांत अध्यक्ष और मथुरा के धर्मेंद्र कुमार को प्रांत महामंत्री एवं रेखा शर्मा को महिला प्रमुख नियुक्त किया है,वहीं नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष दिनेश शाह द्वारा खुले अधिवेशन में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की इससे पूर्व प्रांत अध्यक्ष रहे चौधरी कुलबीर सिंह ने अपनी कार्यकारिणी को भंग किया और प्रांत महामंत्री ऋषि कुमार ने खुले अधिवेशन में 3 वर्ष का व्रत रखा और प्रस्ताव भी पढ़कर सुनाया

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय संगठन मंत्री दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि 4 मार्च 1979 को बने भारतीय किसान संघ द्वारा लगातार संघर्ष के बाद किसान संघ आज देश का सबसे बड़ा किसान संगठन है उन्होंने कहा कि किसान संघ किसानों के हक और अधिकार के लिए सदैव संघर्षरत रहता है उन्होंने कहा कि एमएसपी का लाभ किसानों तक पूरा पहुंचे भारतीय किसान संघ एमएसपी का विरोधी नहीं है लेकिन किसान संघ चाहता है कि सरकार किसानों को उसकी उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दे,उन्होंने कहा की सदस्यता आधारित किसान संघ लगातार पूरे देश में मजबूत हो रहा है
प्रदेश संगठन मंत्री शिवाकांत दीक्षित ने ब्रज प्रांत में पिछले सत्र में 22000 सदस्य हुई वर्तमान समय में 54000 हो गई किसान संघ उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में मजबूत किसान संगठन के रूप में उभरा है शिवाकांत ने प्रदेश सरकार को भी चेताया है कि नलकूप की बिजली मुफ्त की है तो मुफ्त ही होनी चाहिए इसमें हॉर्सपावर की बाध्यता किसानों के साथ धोखा है उन्होंने कहा कि किसान संघ सरकार की कथनी और करनी में अंतर बर्दाश्त नहीं करेगा
अधिवेशन में भारतीय किसान संघ द्वारा प्रस्ताव पास किया गया कि बैंक द्वारा किसानों के ऋण देने एवं भारयुक्त प्रमाण पत्र प्रक्रिया को ऑनलाइन कार्रवाई कर एक सप्ताह में राजस्व रिकॉर्ड में स्वयं दर्ज कराने का प्रावधान किया जाय,
अधिवेशन में प्रदेश महामंत्री राज सिंह चौहान, प्रदेश मंत्री मोहन सिंह चाहर ,रामकुमार जुरेल ,सोनपाल सिंह, प्रांत संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार ,जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिकरवार, लक्ष्मण सिंह ,अनिल गुप्ता, राजवीर सिंह ,धर्मेंद्र सिंह, जिला मंत्री रामेश्वर सिंह,अजय वीर सिंह ,माधवी सिंह, नीतू वर्मा, केपी सिंह , हरभजन सिंह , पवन तोमर,श्यामवीर सिंह प्रधान,हिमांशु, रवि चौधरी,नरेश बरेली, राजपाल सिंह ,देवेंद्र सिंह लोधी, केशव देव शर्मा, पारस ठाकुर ,पोप सिंह, हरीश दुबे,रामहरि चाहर ,भक्ति वर्धन सिंह, नरेश यादव , भंवरचंदबरेली ,अभिमन्यु सिंह बदायूं , सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *