20 दिन गुजरने पर भी नहीं लगा बुजुर्ग का अता-पता
1 min read
20 दिन गुजरने पर भी नहीं लगा बुजुर्ग का अता-पता
शमसाबाद। थाना क्षेत्र के गांव चितौरा निवासी 60 वर्षीय रामजीलाल धाकरे विगत 27 अगस्त को घर से बिना बताए कहीं चले गए थे जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। बुजुर्ग के पुत्र धीरज धाकरे ने बताया कि 20 दिन पहले उसके पिता घर से बिना बताए कहीं चले गए थे थाने में गुमशुदगी दर्ज भी करा दी है लेकिन पिता का कहीं सुराग नहीं लग सका है।