प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच वाइल्डलाइफ एसओएस ने आगरा में 100 से अधिक सरीसृपों को बचाया
1 min read
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बीच वाइल्डलाइफ एसओएस ने आगरा में 100 से अधिक सरीसृपों को बचाया
कागारौल/आगरा। वाइल्डलाइफ एसओएस की रैपिड रिस्पांस यूनिट ने हाल ही में आगरा में हुई मूसलाधार बारिश के प्रभाव के अंतर्गत 100 से अधिक सरीसृपों को सफलतापूर्वक बचाया है। पानी भर जाने के कारण इन सरीसृपों का विस्थापन हुआ, क्योंकि उनके प्राकृतिक बिल और आवास जलमग्न हो गए, जिससे उन्हें शहरी क्षेत्रों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। मूसलाधार बारिश और छेत्र में पानी भर जाने के कारण न केवल इंसान बल्कि वन्यजीव भी प्रभावित हुए हैं। सरीसृप, जो अक्सर बिलों और प्राकृतिक आश्रयों पर निर्भर रहते हैं, उनके घर जलमग्न हो गए हैं, जिससे बचने के लिए उन्हे पास के शहरी क्षेत्रों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है। इस प्रवासन से मानव-सरीसृप संघर्ष की संभावना बढ़ी है, जिससे इसमें तत्काल हस्तक्षेप महत्वपूर्ण हो गया।