आवास लाभार्थियों को चाबी व प्रमाण पत्र बांटे गए
1 min read
आवास लाभार्थियों को चाबी व प्रमाण पत्र बांटे गए
शमसाबाद। मंगलवार को ब्लॉक कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के आवास लाभार्थियों को चाबी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विकासखंड कार्यालय के सभागार में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक कार्यक्रम किया गया। ग्रामीण के तहत प्रधानमंत्री द्वारा आवासों की स्वीकृतियां जारी कर लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि हस्तान्तरण एवं पूर्ण हुए आवासों के लाभार्थियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित रहे तथा लाभार्थियों को उनके प्रमाण पत्र भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी, फतेहाबाद विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।