राष्ट्रीय सचिव के चलते पार्टी हो रही हैं कमजोर,आगरा आने के बाद रूठे कार्यकताओं से नही मिले राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम।।
1 min read
आगरा
राष्ट्रीय सचिव के चलते पार्टी हो रही हैं कमजोर,आगरा आने के बाद रूठे कार्यकताओं से नही मिले राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम।।
आगरा में राष्ट्रीय सचिव आने के बाद रूठे कार्यकताओं से मिलने तक का नही है समय जिसके चलते कोंग्रेस पार्टी हो रही हैं लगातार कमजोर,हाल ही में कोंग्रेस के अध्यक्ष के हटाये जाने के निर्णय से कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त लोगों ने सामुहिक इस्तीफा दिया इसके बाबजूद अपने उन कार्यकर्ताओं से मिलने नही पहुचे नही उनकीबातसुनी,इससे मंशा साफ है कि पार्टी के बड़े पदाधिकारी बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं पार्टी में बड़े पदाधिकारी पार्टी का बंटाधार करने में जुटे हुए है जंहा बीजेपी अपने कार्यकताओं तो दूर अन्य दलों के कार्यकताओं को अपनी पार्टी में जगज देकर अपना कुनवा बढ़ा रही हैं वही दूसरे दल के लोग अपना कद छोटे करवाने में तुले हुए है अपने अपने कार्यकर्ताओं को न कोई मना रहा है न एक माला में पिरोह रहा हैं इससे साफ जाहिर हैं पार्टी के लोग बिजेपी पार्टी के लोगो लाभ देकर अपने दल को कमजोर कर रहे है