ट्यूबवेल की कॉपर केबिल चोरी करने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
ट्यूबवेल की कॉपर केबिल चोरी करने वाला दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार
शमसाबाद। थाना क्षेत्र में लंबे समय से किसानों के ट्यूबवेलों से कॉपर की केबिल चोरी हो रही थी। सोमवार की रात को ऊंचा गांव के ग्रामीणों ने एक चोर को चोरी की केबिल के साथ पकड़ लिया था और दूसरा चोर आकाश रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया था। थानाध्यक्ष शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि देवेन्द्र उर्फ पप्पन द्वारा तहरीर दी गई था कि 25/08/2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी के गांव चितौरा के खेत पर लगे ट्यूबवेल से कॉपर की केबिल चोरी हुई थी। प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना पुलिस टीम द्वारा चोर आकाश उर्फ अंशुल माथुर पुत्र महेश चंद निवासी ग्राम जलेसर रोड झील की पुलिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को धिमिश्री रेलवे स्टेशन के पास बने साइकिल ट्रैक के अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। चोर के पास से 30 फीट केवल बरामद हुई है तथा साथी अभियुक्त सुशील पुत्र यतेंद्र वर्मा निवासी जनपद फिरोजाबाद, अर्जुन निवासी ग्राम चितौरा, करवा निवासी चितौरा व एक व्यक्ति नाम पता नामालूम फरार हैं।