शमसाबाद में चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
1 min read
शमसाबाद में चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
शमसाबाद। थाना क्षेत्र के इरादत नगर रोड पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने ट्रक से कूद कर जान बचा ली। चालक ने ट्रक में आग लगने की सूचना इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी। बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।
इंस्पेक्टर शमसाबाद हंसराज भदौरिया ने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इरादतनगर रोड स्थित झारपुरा पर एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग को बुझा दिया। चालक तैयब पुत्र मजीद निवासी मंगेशका थाना एन.ए.वी हाउसिंग बोर्ड जिला अलबर ने बताया कि ट्रक संख्या RJ 05 JA 7764 शमसाबाद सलोनी ऑयल मिल में खल चोकर भरने के लिए आ रहा था। अचानक ट्रक की केविन में आग लग गयी। चलते ट्रक से कूद कर जान बचा ली।
मौके पर फायर ब्रिगेड व जन सहयोग से आग को बुझाया गया कोई जनहानि नही हुई । ट्रक में आग लगने से ट्रक के आगे के दोनों टायर व केेविन जल गयी।