चौमा शाहपुर में आधा दर्जन ग्रामीणों के गिरे मकान दीवार
1 min read
चौमा शाहपुर में आधा दर्जन ग्रामीणों के गिरे मकान दीवार
फतेहपुर सिकरी। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौमा शाहपुर में विगत दिनों हुई भारी बारिश से ग्रामीण पुष्पा देवी स्व अंगना लोधी मकान भारी बारिश होने के कारण ढह गया , जिसके मॉल में दबाकर हजारों रुपए का घरेलू सामान नष्ट हो गया वही छिद्दू सिंह बघेल का मकान गिर गया जिसमे काफी नुकसान हुआ है ,ग्रामीण बलवीर सिंह नेता के मकान की दीवार गिर गई ।
पीड़ितों और ग्राम पंचायत के लोगों का आरोप है कि सूचना के बाद भी अभी तक गांव में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या नेता कोई भी भी सर्वे करने के लिए नहीं आया ।
ग्रामीण समाज सेवी भूदेव सोगरवाल, वंशी जाट युवा नेता, मेघ सिंह धनगर, हरेंद्र सिंह , भगवान सिंह बघेल, शिव सिंह, हरिश लोधी आदि ने तहसील प्रशासन से जांच के बाद पीड़ितों को मुआवजे की मांग की है।