फतेहाबाद:मेवली खुर्द के गांव गुर्जा के बारिश का पानी घरों में घुसा
1 min read
फतेहाबाद:मेवली खुर्द के गांव गुर्जा के बारिश का पानी घरों में घुसा
फतेहाबाद। ग्राम पंचायत मेवली खुर्द के गांव गुर्जा मैं अत्यधिक बारिश होने से वारिश का पानी घरों में घुस गया। ग्राम प्रधान दयाशंकर कुशवाहा पर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाए गए हैं कि तालाब की सफाई आज तक नहीं हुई है गंदगी का अंबार लगा हुआ है । प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव द्वारा अब तक कोई करवाई नहीं हुई है ग्रामीणों द्वारा अपने पैसे से चंदा कर कर 22 घंटे कपलिंग रखकर पानी को निकलवाया गया है यह समस्या आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से बनी हुई है।जल भराव को लेकर ग्रामीण कालीचरण वर्मा, डोरी लाल, दिनेश ठेकेदार, द्वारा कई बार शिकायत की गई है लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। तालाब का पानी घरों में घुसने के कारण घर में रखी राशन सामग्री भीग कर नष्ट हो गई। घरों में जलभराव की समस्या को लेकर चूल्हे नहीं जले। बीमारी फैलने का डर है अगर जल्द ही समस्या का समाधान न होने पर गंभीर बीमारी फैलने का डर है।