कागारौल में किदवई कॉलेज का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया
1 min read
कागारौल में किदवई कॉलेज का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनायाl
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा के श्री रफी अहमद किदवई स्मारक इंटर कॉलेज कागारौल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किदवई कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं जगन प्रसाद रावत जी का 59वां जन्म 12 सितंबर को हर वर्ष बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, रावत जी बड़े गरीब परिवार से थे रावत जी की मेहनत व लग्न से शिक्षा दीक्षा प्राप्त की शिक्षा प्राप्त करने के बाद राजनीति में रावत जी मंत्री बने कांग्रेस की सरकार में रावत जी द्वारा आगरा से लेकर तांतपुर तक पुलों के निर्माण व कॉलेज वह विद्यालय का निर्माण वह मान्यता दिलवाई जगन प्रसाद रावत जी ने कागारौल के लिए बहुत कुछ किया और इनका बहुत योगदान रहा,आज रावत जी के जन्मदिन पर चौधरी टीकम सिंह सोलंकी, श्री रफी अहमद साहब मैनेजर, प्रबंधिका सरोज गोरिहार और मां सरस्वती आदि के चित्रों पर माला पहनाकर स्वागत समारोह चौधरी हाकिम सिंह सोलंकी द्वारा दीपक जलाकर मालपान करके श्रद्धा सुमन अर्पण किया और कॉलेज के सभी छात्र शिक्षक द्वारा निम्न प्रकार के नाटक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए जैसे सुदामा चरित्र, मेरे देश की धरती सोना उगले तमाम, देश भक्ति संगीत व गीत गाकर छात्र-छात्राओं ने अपनी कला को प्रस्तुत किया। जिससे सभी व्यक्तियों के दिल को लुभाया गया और अच्छी-अच्छी बातें ज्ञान की और आकर्षित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौधरी हाकिम सिंह सोलंकी,प्रधानाचार्य दिनेश कांत शर्मा, राजवीर सिंह, बृजेश राठौर,सहायक अध्यापक अरविंद कुमार शर्मा, सौरभ कुमार शर्मा, राजीव कुमार दिवाकर, शिवराज सिंह, राठौर, विजय कुमार कुशवाहा, गजेंद्र सिंह, कौशल कुमार दुबे, श्रीदेवी, शंकर मिश्रा, जयसिंह, दिनेश चंद्र वर्मा,लाल प्रताप सिंह, पवन कुमार, संजीव कुमार सोलंकी, विजय पाल सिकरवार, महावीर बाबूजी, श्यामू कुमार धाकारे, हर्ष प्रधान जी, मेघराज सिंह सोलंकी भाजपा नेता,राजकुमार सोलंकी, मास्टर क्षेत्रपाल सोलंकी, पिंटू भाई आदि मौजूद रहे।