भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों के उत्पीड़न पर जताया विरोध
1 min read
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारियों के उत्पीड़न पर जताया विरोध
-पदाधिकारियों ने स्टेट जीएसटी कार्यालय, जयपुर हाउस पहुंच अपर आयुक्त ग्रेड वन को सौप पांच सूत्रीय ज्ञापन
आगरा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में आज आगरा, कानपुर व लखनऊ और शिकोहाबाद फ़िरोज़ाबाद के पदाधिकारीयों ने आगरा में स्टेट जी एस टी विभाग की सचल दल इकाईयों द्वारा महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान से आगरा, कानपुर, लखनऊ व आगे के ज़िलों में आने वाले वाहनों मे छोटी सी कमी होने व सभी कागज़ात होने के बावजूद विभाग लाकर व्यापारियों उद्यमियों को परेशान व उत्पीड़न किये जाने और जी एस टी विभाग द्वारा फर्जी फर्म की जाँच करने के नाम पर सही व्यापारियों को परेशान करने की आशंका को लेकर स्टेट जी एस टी कार्यालय स्टेट जी एस टी कार्यालय, जयपुर हाउस में अपर आयुक्त ग्रेड 1 एम एस चौबे के कार्यालय में पहुचे और लगातार छोटी सी कमियों पर गाड़ियों के पकड़े जाने पर विरोध जताया। पदाधिकारियों ने पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 एम एस चौबे को सौंपा।
अपर आयुक्त ग्रेड 1 एम एस चौबे ने आश्वासन दिया कि सचल दल द्वारा व्यापारियों व उद्यमियों को परेशान नहीं किया जायेगा और जो गाड़िया रोकी गई है उनकी नोटिस का जवाब लेकर रिलीज किया जायेगा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि आगरा में स्टेट जी एस टी विभाग की सचल दल इकाईयों द्वारा महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान से कानपुर, लखनऊ व उसके आगे के ज़िलों तक जाने वाले वाहनों मे छोटी सी कमी होने पर व सभी कागज़ात होने के बावजूद विभाग लाकर धारा 129 के उलंघन का आरोप लगाकर व्यापारियों उद्यमियों को परेशान व उत्पीड़न किया जा रहा है और दबाव व डर दिखाकर पेनाल्टी की धनराशि जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा है जो कि कतई उचित नहीं है और कही न कही इज़ ऑफ़ डुइंग बिजनेस की अवधारणा के खिलाफ है इस वज़ह से प्रदेश का व्यापार व उद्योग प्रभावित हो रहा है।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आगरा के महानगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता व महानगर महामंत्री मुकेश गर्ग ने कहा कि आगरा में अनावश्यक नोटिस भेजकर व्यापारियों को नोटिस भेजकर परेशान न किया जाये। संगठन के लखनऊ महानगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ आने वाली वाहनों को भी छोटी मोटी कमी पर रोक कर परेशान किया जा रहा है जिस पर रोक लगाई जाय। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से कानपुर से संगठन मंत्री राकेश गुप्ता व विजय गुप्ता, आगरा से संतोष माखीजा, मुकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, संजय गुप्ता, शिकोहाबाद फ़िरोज़ाबाद से अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता, मनीष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल लाला, अंशु गुप्ता नेता और राकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, अम्बर सिंघल, अन्नी अग्रवाल, डी के गोयल, अनिल रामचंदानी आदि थे।