कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला जारी
1 min read
कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला जारी
शमसाबाद। थाना क्षेत्र में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बारिश की सीलन होने की वजह से कच्चे मकान धड़ाधड़ गिर रहे हैं गरीब और मजबूत वर्ग के लोग ट्रिपाल में रहने को मजबूर हो रहे हैं।
उप जिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि धिमिश्री के उपग्राम बांस बले मे कच्चे मकान गिरने की सूचना मिली थी। शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। जिसमें बृजमोहन पुत्र मिठान लाल, भागीरथ पुत्र दौजी राम, सोनू पुत्र सत्य प्रकाश, रमेश पुत्र ईश्वरी प्रसाद, विनोद पुत्र राजेंद्र सिंह, शम्भू पुत्र कैलासी समस्त निवासीगण बांस बले धिमिश्री और खुशबू पत्नी कप्तान सिंह निवासी गढ़ी भूपाल शमसाबाद के इन सभी के कच्चे मकान थे बारिश में गिरने की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता रामनिवास रघुवंशी ने मोके पर पहुंच कर उप जिलाअधिकारी फतेहाबाद को पूरे घटना क्रम की जानकारी दी। जिसमें एसडीएम फतेहाबाद ने सभी पीड़ितों को राशन उपलब्ध एवं उनके रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराने के लिए ग्राम प्रधान और राशन डीलर को त्वरित आदेश दिया है।